प्रयागराज : समाजवादी छात्रों के किए गए उपद्रव पर बाजेपी के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय तिवारी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी राजनीतिक पार्टी को कार्यक्रम में आने के लिए मना किया गया था. बावजूद उसके जबरदस्ती समाजवादी छात्रों ने प्रोग्राम रखा था, जिस पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी.
समाजवादी छात्रों के बवाल पर महानगर मीडिया प्रभारी ने की निंदा - political news
समाजवादी छात्रों के किए गए बवाल पर बाजेपी के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय तिवारी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंंने कहा कि समाजवादी छात्रों के द्वारा किए गए इस कृत्य से उनके पुराने इतिहास के बारे में भी पता चल जाता है. हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.
प्रशासन द्वारा कानून के दायरे में रहकर किए गए कार्य और विश्वविद्यालय के द्वारा जारी की गई ट्रेजरी के अनुरूप काम करते हुए अखिलेश यादव के मंगलवार को प्रयागराज आगमन पर रोक लगाई थी. जिसके चलते बुधवार को समाजवादी छात्रों ने अपनी गुंडई से अनावश्यक तोड़फोड़ की. इससे शहर में अराजकता का माहौल फैल गया.
इस घटना पर मृत्युंजय तिवारी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी छात्रों के द्वारा किए गए इस कृत्य से उनके पुराने इतिहास के बारे में भी पता चल जाता है. हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.