कानपुर: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार शर्मा का शनिवार को हृदत गति रुक जाने से निधन हो गया. वह 69 साल के थे. बता दें कि अनिल शर्मा कानपुर के मेयर भी रहे. उन्होंने आर्य नगर विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था. उनके पिता रतन लाल शर्मा भी कानपुर के मेयर रह चुके थे. उनके नाम से कानपुर में रतनलाल नगर बसा. उन्हीं के नाम से कानपुर स्टेडियम भी बनाया गया.
यह भी पढ़ें:15 सेंटरों पर हुआ टीकाकरण, कैबिनेट मंत्री ने फीता काटकर की शुरुआत
जिले के थे बड़े नेता
वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व मेयर अनिल शर्मा का शनिवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. उनको राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली थी. उनके पिता भी कानपुर के मेयर रह चुके थे. वह भी कांग्रेस से ही कानपुर के मेयर थे. उनको शनिवार सुबह अचानक सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह साल 2000 में कानपुर के मेयर बने थे. इसी के साथ उनका राजनैतिक सफर शुरू हुआ था. नगर के ईमानदार छवि के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती थी. मेयर रहते हुए उन्होंने आवारा जानवरों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाकर आवारा जानवरों से शहर को मुक्ति दिलाने का काम किया था. उन्हें साल 2012 में आर्य नगर विधानसभा से टिकट भी मिला था लेकिन वह चुनाव हार गए थे. उनके निधन की खबर मिलते ही कानपुर नगर कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई.