प्रयागराज :भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता का मेजारोड बाजार में जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'मोदी जिदाबांद' और 'जन जन की यही पुकार अभिलाषा भाभी अबकी बार' जैसे नारे भी लगाए. बता दें कि होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महापौर यहां पहुंची थीं.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया महापौर अभिलाषा गुप्ता का जोरदार स्वागत - महापौर अभिलाषा गुप्ता
होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेजारोड बाजार पहुंची महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'मोदी जिदाबांद' और 'जन जन की यही पुकार अभिलाषा भाभी अबकी बार' जैसे नारे भी लगाए.
महापौर अभिलाषा गुप्ता का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.
महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता देखने को मिली. यही वजह है कि पहले से ही भाजपा नेता नाथू गुप्ता के घर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने महापौर का जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान नागर गुप्ता, नीरज द्विवेदी, सागर गुप्ता, आर्यन शुक्ला, नीरज पाण्डेय, सुशील केसरी, श्यामराज यादव सूर्या, और अरविंद राय भूमिहार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.