प्रयागराज : लाइन में लगकर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया मतदान - up news
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिले में रविवार को मतदान किया गया. इस दौरान आम से लेकर खास लोग मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करते दिखे.
मतदान करने पहुंची महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी.
प्रयागराज : जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में मतदान किया गया. जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला, लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. इसी क्रम में शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में बने बूथ पर लाइन में लगकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने देश के लोगों से वोट करने की अपील की.
- महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों से वोट करने की अपील की.
- उन्होंने कहा कि इससे एक गौरव की अनुभूति होती है कि हम एक बेहतर सरकार चुनने के लिए, राष्ट्र के विकास के लिए और महिलाओं उत्थान के लिए काम करते हैं.
- उन्होंने कहा कि सभी को वोट डालना चाहिए. सभी लोग लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएं.
- महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी लाइन में लगकर वोट डाला.