उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बस्ती में मायावती की रैली के लिए बच्चे तैयार कर रहे हैं मंच - मायावती की जनसभा

बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 6 मई को संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगी. बस्ती जनपद के जीआईसी मैदान में दोपहर 12 बजे करीब जनसभा को संबोधित करेंगी. लेकिन इस कार्यक्रम की तैयारियों में बाल मजदूरों का सहारा लिया जा रहा है.

बस्ती

By

Published : May 6, 2019, 4:10 AM IST

बस्ती : बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को बस्ती जनपद में संसदीय सीट के गठबंधन प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रशासन ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अधिकारियों ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया. वहीं इस कार्यक्रम स्थल में सबसे बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम की तैयारियों में बाल मजदूरों का सहारा लिया जा रहा है.

रामप्रसाद चौधरी के पक्ष में मायावती सोमवार को जनसभा को करेंगी संबोधित.
  • बस्ती संसदीय सीट से बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी उम्मीदवार है.
  • इनके पक्ष में सोमवार को मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 6 मई को संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगी. बस्ती जनपद के जीआईसी मैदान में दोपहर 12 बजे करीब जनसभा को संबोधित करेंगी.

पूर्व मंत्री और गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि

  • कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.
  • कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी.
  • मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं और न ही पहली बार बहन जी बस्ती आ रही हैं. सारी तैयारियां सुबह तक पूरी कर ली जाएंगी. हालांकि नाबालिगों के काम करने पर रामप्रसाद कुछ नहीं बोले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details