उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: मायावती ने विश्वविद्यालयों पर राजनीति करने वालों को दी नसीहत - jamia millia get 10th position in india

बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी होने पर ट्वीट कर बधाई दी. साथ ही उन्होंने जेएनयू, जामिया मिलिया समेत देश के अन्य नामचीन विश्वविद्यालयों के नाम पर राजनीति करने वालों को नसीहत भी दे डाली.

lucknow news
बसपा प्रमुख मायावती ने विश्वविद्यालयों को दी बधाई.

By

Published : Jun 12, 2020, 1:33 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विश्वविद्यालयों की रैंकिंग आने पर शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ उन लोगों को नसीहत भी दी है जो विश्वविद्यालयों के नाम पर राजनीति करने से बाज नहीं आते. उन्होंने सीधे तौर पर उन लोगों पर कटाक्ष किया जो लोग जेएनयू, जामिया मिलिया समेत देश के अन्य नामचीन विश्वविद्यालयों में राजनीति कर रहे हैं. खासकर राजनीतिक दलों पर उन्होंने निशाना साधा है.

बसपा प्रमुख मायावती ने विश्वविद्यालयों को दी बधाई.

जेएनयू लगातार चौथी बार देश की दूसरी सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि भारत सरकार की रैंकिंग में जेएनयू लगातार चौथी बार देश की दूसरी सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी घोषित हुई है, जबकि दिल्ली की जामिया मिलिया ने दो अंक बेहतर करके 10वां स्थान प्राप्त किया है. इससे वे लोग जरूर सीख लें जो इन प्रतिष्ठित संस्थानों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

मायावती ने कहा कि यूपी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) को भी तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई. इन नामी उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की खास जिम्मेदारी बनती है कि वे और भी ज्यादा लगन और निष्ठा के साथ काम करें. किसी प्रकार के विवादों में न पड़ें. वह अपनी उपलब्धियों से भारत देश का नाम दुनिया में रोशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details