लखनऊ: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. मगर इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने 2019 के लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है. मायावती ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर ये ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, पार्टी और गठबंधन के लिए पूरे देश में प्रचार-प्रसार करेंगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती का एलान, नहीं लड़ेंगी 2019 लोकसभा चुनाव
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. मायावती ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर ये एलान किया है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
प्रेस कांफ्रेस कर मायावती ने कहा कि मेरे जीतने से ज्यादा गठबंधन की सफलता ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद वह किसी भी सीट को खाली कराकर चुनाव लड़ सकती हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए यूपी में उन्होंने सपा और आरएलडी के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन का थोड़ा सा भी नुकसान होते हुए नहीं देखना चाहती. इसलिए खुद के जीतने से ज्यादा जरूरी है एक-एक सीट को जीतना.
Last Updated : Mar 20, 2019, 2:22 PM IST