उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पार्टी बैठक में मायावती ने भी लगाई मोबाइल फोन पर रोक - मायावती की बैठक में मोबाइल पर रोक

मायावती ने रविवार बसपा की अखिल भारतीय बैठक में सीएम योगी की तरह मोबाइल ले जाने पर रोक भी लगा दी थी. बसपा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन कार्यालय परिसर में ले जाने से रोक दिया.

मायावती ने भी लगाई बैठकों में मोबाइल फोन पर लगाई रोक

By

Published : Jun 24, 2019, 12:08 AM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की रविवार को खास बैठक थी. बैठक में बड़ा फैसला होने के संकेत सुबह से मिलने लगे थे और हुआ भी वही. लेकिन इस दौरान खास बात यह रही कि मायावती ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन कार्यालय परिसर में ले जाने से रोक दिया.

मायावती की अखिल भारतीय बैठकों में मोबाइल फोन पर लगाई रोक

मायावती ने भी पार्टी बैठकों में लगाई फोन पर रोक
बहुजन समाज पार्टी की बैठक में रविवार की सुबह जो कार्यकर्ता और नेता पहुंचे उन्हें मोबाइल फोन अंदर ले जाने से गेट पर ही रोक दिया गया. बड़े नेताओं ने तो अपने सुरक्षाकर्मियों और साथ चल रहे कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन थमा दिए लेकिन विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं को अपने फोन कार्यालय गेट पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता को सौंपने पड़े. सभी मोबाइल फोन जमा करने वालों को टोकन दिया गया. मीटिंग के बाद ऐसे लोग जब बाहर निकले को मोबाइल फोन वापस पाने के लिए धक्का-मुक्की भी होने लगी.

बसपा कार्यकर्ता ने कहा पहले भी जमा होते थे फोन

हालांकि, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने यह कहकर मामले को सामान्य करने की कोशिश की कि मोबाइल फोन पिछली कई बैठक से बाहर ही जमा करा लिए जाते हैं. लेकिन ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा पहले पार्टी कार्यालय के अंदर ही मिलती थी. रविवार को पहली बार ऐसा हुआ जब मोबाइल फोन को बाहर ही जमा करा लिया गया.

बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में जब आनंद और आकाश को बड़े पदों पर जाने का ऐलान हुआ तो पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के मोबाइल फोन बाहर ही जमा करा लेने की रणनीति का मतलब समझ में आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details