आजमगढ़ :पूर्वांचल में अंतिम दौर के लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिग्ग्जों का जमावड़ा अब होने लगा है. एक दिन पूर्व बसपा और सपा मुखिया ने जौनपुर और भदोही में चुनावी जनसभा को संबाेधित किया था. इसी कड़ी में बुधवार को अखिलेश यादव और मायावती के साथ ही अजीत सिंह की चुनावी जनसभा हुई. आजमगढ़ से अखिलेश यादव स्वयं चुनावी मैदान में उम्मीदवार हैं.
अखिलेश ने महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की
- अखिलेश यादव ने कहा कि आज सूबे में कानून-व्यवस्था चौपट है.
- इनकी ठोको नीति को पुलिस भी नहीं समझ पा रही है.
- कभी पुलिस बेगुनाहों को ठोक देती है तो कभी जनता पुलिस को ठोक देती है.
- चौकीदार के साथ-साथ ठोकीदार को भी हटाना है.
- भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि 5 साल में कोई विकास नहीं हुआ.
- जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भाजपा को सबक सिखाएंगे.
- प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है.
- पुलिस किसी निर्दोष को ठोंक देती है तो कही जनता किसी पुलिस वाले को ठोंक देती है.
- 'ठोंकीदार' और 'चौकीदार' दोनों को हटाना है.
- इस रैली में अखिलेश यादव, मायावती और आरएलडी प्रमुख चौधरि अजित सिंह थे मौजूद.
- रैली में मायावती के भतीजे आकाश, रामगोपाल यादव ,सतीश मिश्र हुए थे शामिल.