लखनऊ:उत्तरप्रदेश में इन दिनों जहां मौसमी पारा अपने चरम पर है. तो वहीं सियासी पारा भी लगातार चढ़ता नज़र आ रहा है. राजधानी लखनऊ में पांचवें चरण के तहत वोटिंग होनी है. जिसके चलते बसपा प्रमुख अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं. मंगलवार को मायावती ने लखनऊ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनता से मोहनलालगंज से गठबंधन और बसपा नेता सी.एल वर्मा को वोट देने की अपील की.
मायावती ने जनसभा को किया संबोधित-
- लखनऊ में पांचवें चरण में होगा मतदान.
- लखनऊ में विशाल जनसभा को बसपा प्रमुख मायावती ने किया संबोधित.
- गठबंधन प्रत्याशी सी.एल वर्मा के समर्थन में मांगे वोट.
- मोहनलालगंज से गठबंधन प्रत्याशी हैं सी.एल वर्मा.
- मायावती के जनसभा के बाद सी.एल वर्मा दिखे उत्साहित.