सहारनपुर: सरकार की तरफ से धार्मिक स्थल में एक सिर्फ पांच लोगों को जाने की इजाजत को मुस्लिम धर्मगुरु ने नाकाफी बताया है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और धार्मिक स्थल की गुंजाइश देखकर लोगों को इबादतगाहों में अंदर जाने की इजाजत दी जाए.
मस्जिदों में पांच लोगों को नमाज पढ़ने देना नाकाफी
जमीयत दावतउल मुस्लिमीन के संरक्षक और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कारी इसहाक गोरा ने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि सभी मस्जिदों में पांच लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत देना नाकाफी है. इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. सरकार को चाहिए कि छोटी-बड़ी मस्जिदों की क्षमता के हिसाब से अंदर जाने वालों की तादाद तय करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की इजाजत के बाद धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों को चाहिए कि वह सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.
मस्जिदों में एक साथ 5 लोगों के जाने की इजाजत को मुस्लिम धर्मगुरु ने बताया नाकाफी - maulana qari ishak gora news
धार्मिक स्थलों पर एक साथ सिर्फ 5 लोगों को जाने की अनुमति दी गयी है. जिसे लेकर सहारनपुर के मुस्लिम धर्मगुरुओं नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि, सरकार को छोटी-बड़ी मस्जिदों की क्षमता को देखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
saharanpur news
शारीरिक दूरी और मस्जिदों में मास्क लगाकर आना और मस्जिद में कम समय बिताना ही वक्त का तकाजा है. इसके साथ ही घर से वजू करके आने पर ज्यादा सवाब मिलेगा और मस्जिदों को सैनिटाइज का मतलब मुकम्मल सफाई है. सभी लोगों से पुनः अपील है कि वो सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें.
कारी इसहाक गोरा, मुस्लिम धर्मगुरु