मथुरा: जिले की लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी लगभग 78 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं हेमा मालिनी के जीत की ओर आगे बढ़ने से जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला. टीवी पर रुझानों को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता और नेता फूले नहीं समा रहे. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने बीजेपी जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार से बातचीत कि तो उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी.
मथुरा: जानिए, रुझानों को लेकर क्या कहा बीजेपी जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार ने - मथुरा लोकसभा सीट 2019
जिले की लोकसभा सीट पर गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी हैं और उनको टक्कर देने के लिए रालोद से कुंवर नरेंद्र सिंह मैदान में हैं. वहीं इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष के बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य पर पूरा विश्वास है और हमें जीत का पहले से ही पता था.
बीजेपी मथुरा में खुशी का माहौल रुझानों को लेकर उत्साह
जानिए क्या कहा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार ने
- भारतीय जनता पार्टी मथुरा खेमे में रुझानों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
- कार्यकर्ता टीवी पर रुझानों को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं.
- वही कार्यकर्ताओं ने जीत के बाद खुशी जाहिर करने के लिए मिठाई औऱ आतिशबाजी करने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है.
- वहीं भारतीय जनता पार्टी के मथुरा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी.
- हमें अपने कार्य पर पूरा विश्वास है.
- मोदी जी ने पूरे देश में विकास के साथ-साथ बहुत से अच्छे कार्य किए हैं.
- जिसकी वजह से जनता चाहती है कि मोदी सरकार दोबारा से बने.
Last Updated : May 23, 2019, 2:58 PM IST