मथुरा: लोकसभा चुनाव की मतगणना मथुरा संसदीय सीट पर जारी है. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जा रही है.
मथुरा में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी दो लाख 27 हजार मतों से आगे - mathura bjp candidate hema malini
मथुरा लोकसभा सीट पर की मतगणना जारी है. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जा रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी दो लाख 27 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
![मथुरा में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी दो लाख 27 हजार मतों से आगे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3357515-thumbnail-3x2-image.jpg)
हेमा मालिनी दो लाख 27 हजार वोटों से आगे.
मतगणना में आ रहे शुरूआती रुझान में बीजेपी दो लाख 27 हजार मतों से आगे चल रही हैं. मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी को टक्कर देने के लिए रालोद से कुंवर नरेंद्र सिंह हैं.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. वहीं मतगणना के लिए अधिक संख्या में मतगणनाकर्मी लगे हुए हैं.
Last Updated : May 23, 2019, 5:24 PM IST