उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: हाईवे पुलिस पर लगा घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप

मथुरा में हाइवे पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने घर पर घुसकर लाखों के जेवर और मोटरसाइकिल लूट लिए. वहीं पुलिस इस आरोप को सिरे से खारिज कर रही है.

हाईवे पुलिस पर लगा घर पर घुसकर लूटपाट करने का आरोप.

By

Published : May 18, 2019, 1:11 PM IST

मथुरा: चोरों के चोरी करने करने मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब पुलिस पर भी लूटपाट का आरोप लगने लगे हैं. जनपद की हाईवे पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने देर रात घर में घुसकर लोगों से मारपीट की और लाखों रुपये के जेवरात और बाइक लूट ली.

हाईवे पुलिस पर लगा घर पर घुसकर लूटपाट करने का आरोप.

हाईवे थाना क्षेत्र के महेंद्र नगर में रहने वाले रमेश का आरोप है कि

  • 16 मई की रात को दो बजे थाना हाईवे इंचार्ज नितिन कसाना फोर्स के साथ उसके घर पर पहुंचे.
  • लगभग 18- 20 पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे इंचार्ज ने पहले पूरे घर की बिना किसी कारण के तलाशी ली.
  • फिर पुलिस ने घर में रखे चांदी के बिछिया, सोने की जंजीर, चांदी के सिक्कों समेत घर में रखा पुश्तैनी जेवरात ले लिया.
  • इतना ही नहीं पुलिसकर्मी कंप्यूटर, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए.
  • घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता की और गंदी-गंदी गालियां दी.
  • पीड़ित पक्ष के मुताबिक पुलिस ने लगभग दो घंटे तक घर में तांडव माचाया और परिवार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

वहीं जब क्षेत्र अधिकारी जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति एक चोर है जो लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. जिसके खिलाफ हमारे पास कई शिकायतें और कई साक्ष्य हैं. जिसके चलते हमने उसको उठाया गया है. लूट के सारे आरोप गलत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details