मथुराःजिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर रक्तदाता फाउंडेशन और गर्भवती के परिजनों ने कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद हरकत में आए जिला अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है. साथ ही रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
जिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही
जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण मिशन अस्पताल में 6 जून को राल गांव की रहने वाली गर्भवती कविता को भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान कविता को बी निगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी, जो रामकिशन मिशन अस्पताल में उपलब्ध नहीं था.