उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुराः गर्भवती महिला की मौत की जांच के लिए कमेटी गठित - मथुरा जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

pregnant woman died.
मथुरा जिला अस्पताल.

By

Published : Jun 10, 2020, 4:38 PM IST

मथुराःजिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मंगलवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर रक्तदाता फाउंडेशन और गर्भवती के परिजनों ने कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद हरकत में आए जिला अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है. साथ ही रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

जिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही
जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण मिशन अस्पताल में 6 जून को राल गांव की रहने वाली गर्भवती कविता को भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान कविता को बी निगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी, जो रामकिशन मिशन अस्पताल में उपलब्ध नहीं था.

डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को जिला अस्पताल में स्थित रक्त कोष से रक्त लाने के लिए भेजा गया. जिला अस्पताल के रक्तकोष में किसी भी कर्मचारी के मौजूद न होने के चलते परिजनों को रक्त नहीं मिल पाया और रक्त की कमी के चलते प्रसूता की मौत हो गई.

कविता के परिजनों और रक्तदाता फाउंडेशन ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. बुधवार को जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी बैठाई और रिपोर्ट आने के बाद आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details