उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: व्यवसायी के हत्यारोपियों को पकड़ने के लिये व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - व्यापारी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मथुरा में कुछ दिन पहले एक व्यवसायी की हुई हत्या के बाद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है. व्यापारियों ने हत्यारों को पकड़ने और मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 29, 2019, 1:12 PM IST

मथुरा:राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में व्यापारियों ने मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा राशि दिये जाने और हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कठोर दंड देने की मांग की है. मांगें पूरी ना होने पर व्यापारियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
  • सैकड़ों व्यापारियों ने जिलाधिकारी के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
  • कुछ दिनों पहले एक हलवाई की हुई थी हत्या.
  • अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी वर्ग में गहरी नाराजगी.
  • हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मृतक व्यापारी के परिजनों को मुआवजे की मांग.
  • व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन.
  • मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर व्यापारियों ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details