उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा जिला न्यायालय 7 दिनों के लिए बंद, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अवकाश की घोषणा - मथुरा जिला कोर्ट

मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. जिसे देखते हुए जनपद न्यायालय में 7 दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है.

सात दिनों के लिए बंद जिला न्यायालय.
सात दिनों के लिए बंद जिला न्यायालय.

By

Published : Apr 27, 2021, 7:57 PM IST

मथुराः जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 521 नये कोरोना मरीज मिले. वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीच जज और न्यायालय कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद जनपद न्यायालय को बंद कर दिया गया है. जनपद न्यायालय में 7 दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है.

न्यायालय में अगले सात दिनों तक अवकाश

पिछले दिनों पांच जजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को भी न्यायालय में 10 से ज्यादा कर्मचारी और आठ जज कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. जिला जज ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले सात दिनों तक न्यायालय में अवकाश घोषित किया है. जिले में पिछले 24 घंटे में 521 नये कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12578, जिसमें से 9188 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, एक्टिव केस 3238 हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जिले में कुल 152 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details