मथुरा :कश्मीर के बड़गांव में बुधवार एयरफोर्स का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें मथुरा के पंकज सिंह नोहवार शहीद हो गए. एयरफोर्स के अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. आज दोपहर बाद शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा और अंतिम विदाई दी जाएगी.
शहीद जवान की अंतिम विदाई आज. शहीद पंकज सिंह के बचपन के दोस्त सुमित ने कहा कि पंकज 12 जनवरी को छुट्टी पर आए थे. इस दौरान 17 जनवरी को दोस्तों के साथ जन्मदिन की डिनर पार्टी दिए. 2 फरवरी को पंकज वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए चले गए.
शहीद पंकज बचपन से ही खेलकूद में सबसे आगे रहते थे. शहीद पंकज 2012 में एयरफोर्स में टेक्निकल के पद पर जॉइनिंग हुई थी. 2015 में पंकज की शादी हुई और एक साल का मासूम बेटा भी है. शहीद पंकज सिंह के पिता नौहबत सिंह आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार है और छोटा भाई अजय आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा है.
विमान हादसे की सूचना एयर फोर्स के अधिकारियों ने शहीद पंकज सिंह के परिवार वालों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया. पैतृक गांव में लोग सांत्वना देने के लिए शहीद के घर पहुंच रहे हैं. वहीं दोपहर बाद शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा. प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व सांसद जयंत चौधरी सहित कई नेता अंतिम विदाई में शामिल होंगे.