मथुरा: बड़गांव में हुए प्लेन क्रैश में मथुरा के जरेलिया गांव के लाल पंकज कुमार शहीद हो गए. शहीद पंकज एयर फोर्स की वन-विंग बटालियन में तैनात थे. पंकज के पिता ने कहा कि सरकार आंतक के खिलाफ कार्रवाई में और तेजी लाए.
शहीद पंकज के पिता की गुहार. शहीद पंकज के पिता ने कहा कि क्या ऐसे ही जवान शहीद होते रहेंगे और रोज किसी की बेटी तो किसी की बहू यहां इसी तरह रोती रहेंगी. सरकार जो कार्रवाई कर रही है वो ठीक है, लेकिन उसमें और तेजी आनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि क्या ऐसे ही जवान शहीद होते रहेंगे और रोज किसी की बेटी तो किसी की बहू इसी तरह रोते रहेंगी. उन्होंने कहा इस लड़ाई को अब आर-पार कर देना चाहिए और पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए.
उन्होंने बताया कि पंकज का पार्थिव शरीर दोपहर तक आ जाएगा. शहीद पंकज 2012 में सेना में भर्ती हुए थे और दो भाइयों में बड़े थे. शहीद पंकज की शादी 2015 में हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा रूद्र है. उन्होंने कहा कि यह सब अब खत्म होना चाहिए.