बलिया: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 के मलबे मिलने के साथ ही विमान में सवार सभी 13 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है. वहीं इसी दुर्घटना में जिले के शोभा छपरा गांव निवासी लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह भी शहीद हो गए. शहीद सूरज कुमार के शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
दुर्घटना में एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह हुए शहीद
- अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 में सवार वायुसेना के एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह शहीद हो गए.
- शहीद सूरज कुमार सिंह जिले के शोभा छपरा गांव निवासी थे.
- गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरवेज से एसके सिंह के मौत की खबर परिवार वालों को मिली, सभी की आंखे नम हो गईं.
- शहीद एसके सिंह की शादी 19 फरवरी 2019 को हुई थी.
- तीन भाइयों में सबसे बड़े सूरज कुमार सिंह वायु सेना में लीड एयरक्राफ्टमैन के पद पर तैनात थे.