उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: शहीद कौशल की मां और बेटी बोली, एयर स्ट्राइक से मिली खुशी

पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कौशल कुमार रावत के परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.

शहीद के पिता

By

Published : Feb 26, 2019, 9:36 PM IST

आगरा: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिजनों के चेहरे पर 12वें दिन मुस्कान आई. जब उन्हें यह पता चला किएयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की है, जिसमें आतंकी मारे गए हैं.

एयर स्ट्राइक से शहीद के परिवार को मिली खुशी.


14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में आगरा के ताजगंज क्षेत्र के गांव कहरई निवासी सीआरपीएफ के जवान कौशल कुमार रावत शहीद हो गए थे. शहीद कौशल कुमार के घर में तभी से मातम का माहौल है. कौशल कुमार रावत के परिजनों ने सेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डों पर एयर स्ट्राइक की खबर सुनीं तो उन्हें कुछ सुकून मिला.


ईटीवी भारत ने शहीद कौशल कुमार रावत की बेटी अपूर्वा, पिता गीता राम रावत और उनकी मां से विशेष बातचीत की. बातचीत में शहीद के परिजनों ने कहा कि इस खबर से उन्हें सुकून मिला है. आखिरकार सेना ने बदला लेना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जो सेना को इस तरह से खुली छूट दे दी है.


शहीद कौशल कुमार रावत की मां बेटी अपूर्व रावत ने बताया कि 12 दिन से परिवार में मातम था. लेकिन मंगलवार सुबह खबर मिली तो सबसे पहले मैंने टीवी खोल कर देखा.


उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में की गई स्ट्राइक की खबर देखकर मेरी मम्मी के चेहरे पर थोड़ी खुशी आई. आखिरकार सेना ने अपना बदला लेना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक और आतंकवादी दोनों खत्म हो जाएंगे तो हमें संतुष्टि होगी. कौशल कुमार रावत के पिताजी गीता राम रावत ने बताया कि वायु सेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई कार्रवाई से उन्हें कुछ खुशी हुई है. मगर बेटे के खोने का गम भी है.


शहीद कौशल कुमार की मां धन्नो देवी ने बताया कि एयर फोर्स के पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने पर बम बरसाने की खबर से खुशी मिली है.12 दिन पहली बार परिवार के चेहरे पर कुछ खुशी आई है. बेटे की तेरहवीं से पहले ही बदला ले लिया. यह सेना ने अच्छा काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details