गोरखपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली आईडी विस्फोट से शहीद हुए दंतेश्वर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद के सात वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान ग्रामवासी, प्रशासनिक अमला और राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पंचतत्व में विलीन हुए जवान दंतेश्वर, नक्सली हमले में हुए थे शहीद - यूपी न्यूज
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट हमले में शहीद दंतेश्वर को आज आखिरी विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्हें नम आखों से विदाई दी.
गुरुवार को पुलिस के जवान शहीद दंतेश्वर मौर्य के तिरंगे में लिपटे पार्थिक शरीर को लेकर उनके सिधुआपार स्थित निवास पहुंचे. जहां उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जयकारों और शहिद दंतेश्वर मौर्य अमर रहे के नारे लगाए.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट से हमला कर दिया था. नक्सलियों के निशाने पर स्थानीय भाजपा विधायक भीमा मंडावी का काफिला था, जो मंगलवार दोपहर नकुलनार से करीब दो किमी दूर श्यामगिरी से गुजर रहा था. इस हमले में विधायक मंडावी और उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी हमले में शहीद हो गए थे.