मथुरा:महिलाओं के प्रति बढ़ रहा अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन महिलाओं को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. ताजा मामला मथुरा जिले के कस्बा छाता से सामने आया है. यहां विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति और ससुर गिरफ्तार
जिले के कस्बा छाता के दिल्ली गेट स्थित कसाईबाड़ा मोहल्ले में बीती 10 मई की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटककर मौत हो गई थी. इसके बाद महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के चलते हत्या का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने फरार चल रहे पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नवविवाहिता की मौत
क्या है पूरा मामला
- कस्बा छाता के दिल्ली गेट स्थित कसाईपाड़ा मोहल्ले में बीती 10 मई को अमीना की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई थी.
- अमीना के परिजनों ने अमीना के ससुरालियों पर आरोप दहेज के चलते हत्या का आरोप लगाया था.
- परिजनों का आरोप है कि अमीना के ससुरालीजन उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे और दहेज की मांग करते थे.
- इसके चलते अमीना बहुत परेशान रहती थी.
- परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर शिकायत भी की थी.
- इसके बाद से ही अमीना के ससुरालीजन फरार चल रहे थे. जिनको पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है.
अमीना के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उप निरीक्षक, विनोद कुमार.