मुजफ्फरनगर: जिले में मोहल्ला कोटला दरबार में गुरुवार को विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं मृतका के मायके वालों ने उसके पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र की है.
मुजफ्फरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत - मुजफ्फरनगर में विवाहिता की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ निवासी अनिल वर्मा ने अपनी बेटी आरती की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी राजेश वर्मा के बेटे गोपाल वर्मा से की थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे.
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. घटना को लेकर सीओ जानसठ शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतका के मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.