शाहजहांपुर: जिले में मैरिज लॉन के मालिक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया दहेज का आरोप
मैरिज लॉन के मालिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या - शाहजहांपुर खबर
शाहजहांपुर में एक मैरिज लॉन के मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह वजह बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा रोड के सामने बने बिहारी जी वाटिका मैरिज लॉन की है. मैरिज लॉन के मालिक सौरभ गुप्ता ने लॉन के पिछले हिस्से में जाकर तमंचे से अपने सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर घरवाले जब तक पहुंचे, तब तक मैरिज लॉन मालिक की मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह वजह बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो पत्नी मायके में थी, जिससे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी कलह के चलते ही उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
सीओ जलालाबाद मस्सा सिंह का कहना है कि एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसकी वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.