लखनऊःराजधानी में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के कारण शहर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इस बीच दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार जब दोबारा बाजार खुले तो एक बार लोगों की लापरवाही देखने को मिली.
जान पर भारी लापरवाही
राजधानी लखनऊ के बाजारों में व्यापारियों और दुकानदारों ने भले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद खरीदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में फिर से बाजारों को खोला जाना लखनऊ शहर के लोगों के जीवन को संकट में डाल सकता है. इसको लेकर व्यापारियों में डर बना हुआ है. लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी और कपड़ा व्यवसायी अशोक मोतिहारी ने कहा कि व्यापारी वर्ग लगातार मांग करा रहा है कि नाइट कर्फ्यू न लाकर संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाए.