उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

दो दिन लाॅकडाउन के बाद खुले बाजार, कारोबारियों में दिखा डर - लॉकडाउन न्यूज

राजधानी लखनऊ में दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बाजार खुले. जिसके बाद एक बार फिर लोगों की लापरवाही देखने को मिली.

दो दिन के लॉकडाउन के बाद खुली दुकानें.
दो दिन के लॉकडाउन के बाद खुली दुकानें.

By

Published : Apr 27, 2021, 2:23 AM IST

लखनऊःराजधानी में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के कारण शहर की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इस बीच दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार जब दोबारा बाजार खुले तो एक बार लोगों की लापरवाही देखने को मिली.

जान पर भारी लापरवाही

राजधानी लखनऊ के बाजारों में व्यापारियों और दुकानदारों ने भले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद खरीदार लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में फिर से बाजारों को खोला जाना लखनऊ शहर के लोगों के जीवन को संकट में डाल सकता है. इसको लेकर व्यापारियों में डर बना हुआ है. लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी और कपड़ा व्यवसायी अशोक मोतिहारी ने कहा कि व्यापारी वर्ग लगातार मांग करा रहा है कि नाइट कर्फ्यू न लाकर संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार

कोरोना संक्रमण की चपेट में कई व्यापारी

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शहर की प्रमुख बाजारों समेत कई बाजारों को खोला गया है. दुकानदारों और व्यापारियों की तरफ से दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. व्यापारियों ने कोरोना से बचाव के लिए कड़े बंदोबस्त किए हैं. उन्होंने बताया कि व्यापारियों के सामने कई समस्याएं हैं. ऐसे में मजबूरी में दुकानें खोली जा रही हैं. व्यापारी नेता पवन मनोचा ने बताया कि हाल ही में वे और उनका पूरा परिवार कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुआ था. साथ ही व्यापारी समाज के सैकड़ों लोग संक्रमण की गिरफ्त में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details