उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

संतकबीर नगर: होली की तैयारी में सजे बाजार, गुलाल की बढ़ी मांग - संतकबीर नगर

होली को लेकर संतकबीर नगर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है. बाजारों की रौनक बढ़ गई है. वहीं स्प्रे की मांग इस बार ज्यादा बढ़ी है. होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं.

होली को लेकर सजा संतकबीर नगर का बाजार.

By

Published : Mar 20, 2019, 4:38 PM IST

संतकबीर नगर: जहां पूरे देश में होली पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं संतकबीर नगर जिले में भी होली का असर देखने को मिल रहा है. होली त्योहार को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं. वहीं इस बार होली में गुलाल की बिक्री बढ़ी है. साथ ही लोगों ने रंग से परहेज करने की भी ठानी है.

होली को लेकर सजा संतकबीर नगर का बाजार.

संतकबीर नगर जिले में होली की तैयारी को लेकर अबीर-गुलाल, पिचकारी, स्प्रे रंगों से दुकानें सज गई हैं. लोग होली के त्योहार को शांति ढंग से मनाने के लिए बाजारों में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं इस बार संतकबीर नगर में गुलाल की मांग बढ़ गई है और रंग की बिक्री कम हो गई है.

शहर में दुकानों पर स्पे रंग की खरीदारी के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. दुकानदारों ने गुजरात और दिल्ली से स्पेशल पिचकारी और गुलाल मंगवाए हैं. दुकानदारों ने बताया कि इस बार होली में गुलाल की मांग ज्यादा बढ़ गई है. इससे रंगों की बिक्री पर खासा प्रभाव पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details