उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी के आज हैं कई कार्यक्रम - sdrf headquarter

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश स्टेट फिल्म फेयर फेस्टिवल एंड सेमिनार कार्यक्रम के साथ अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 9, 2019, 12:10 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिछले कई दिनों की तरह आज भी सघन दौरा लगा हुआ है. वह आज भी लखनऊ से लेकर नोएडा तक कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9:30 बजे गौतम बुद्ध नगर नोएडा जाएंगे.

सीएम योगी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद एक बजे लखनऊ वापस आएंगे. राजधानी लखनऊ में एसडीआरएफ भवन का लोकार्पण करेंगे. सरोजनीनगर के भदरसा गांव में एसडीआरएफ हेडक्वॉर्टर बना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा.



योगी सरकार आज अधिवक्ताओं को भी सम्मानित करने जा रही है. लोकभवन में शाम चार बजे आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह में योगी अधिवक्ताओं को सम्मानित करेंगे.

उत्तर प्रदेश स्टेट फिल्म फेयर फेस्टिवल एंड सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम को 5 बजे से होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को बीजेपी के संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे, संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details