कन्नौज :लोकसभा चुनाव से पहले सरकार यूपी में फोकस बनाने के लिए योजनाओं की झड़ी लगा रही है. प्रदेशभर के हर जिले में संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया जा रहा है साथ ही हर महीने जिला योजना समिति की बैठक भी की जा रही है. लेकिन कुछ लोग योजनाओं को सिर्फ कागजों पर ही देखे जाने की बात कह रहे हैं.
कन्नौज : यूपी पर सरकार का फोकस, लोकसभा चुनाव से पहले योजनाओं की लगाई झड़ी - यूपी सरकार
लोकसभा चुनाव से पहले सरकार यूपी में फोकस बनाने के लिए योजनाओं की झड़ी लगा रही है. प्रदेश भर के हर जिले में संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग योजनाओं को सिर्फ कागजों पर ही देखे जाने की बात कह रहे हैं.
सरकार इन दिनों एक के बाद एक सरकारी योजनाएं लागू करने में जुटी है जो लोगों के लिए भविष्य में उपयोगी भी होगी. मगर पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ऐसा किए जाने से लोगों में सरकार की इस प्रतिक्रिया पर सवाल भी उठ रहे हैं, लोगों का मानना है कि जब लोकसभा चुनाव आने को है तो सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है तो ऐसे में योजनाओं की झड़ी लगाना शिलान्यास और उद्घाटन करना यह सब जनता को सरकार के प्रति आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव से पहले सभी जिलों में योजनाओं के तहत शिलान्यास किए जा रहे हैं इसी क्रम में कन्नौज जनपद की तीनों विधानसभाओं में 56 सड़कों का शिलान्यास किया गया. इस शिलान्यास का उद्घाटन फीता काटकर खनन एवं आबकारी व मद्यनिषेध मंत्री उत्तर प्रदेश अर्चना पांडेय ने किया. योजनाओं की जमीनी हकीकत को देखा जाए तो यह योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही चल रही हैं इसका फायदा जनता तक पहुंच ही नहीं रहा है.