फर्रुखाबाद:जिले में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के दौरे को देखते हुए जीआईसी स्कूल से डीएम आवास तक विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया गया. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान कई अवैध कब्जों को जेसीबी ने हटाया गया. कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर शटर लगाकर दुकान बना डाली थी, जिसे जेसीबी से गिरा दी गई.
फतेहगढ़ स्थित जीआईसी स्कूल से डीएम आवास तक सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ की मौजूदगी में अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया. कुछ लोगों ने फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर रखा था. दिन भर चले अभियान के तहत पक्के अतिक्रमणों को भी जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान शासकीय जमीन पर रखी गुमटियों और टीनशेड सहित चबूतरों को जेसीबी से गिरा दिया गया.
बता दें कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला का शुक्रवार शाम को दौरा था. इसकी जानकारी लगते ही आनन-फानन में जिला प्रशासन ने फतेहगढ़ में अतिक्रमण अभियान चलाया, लेकिन शाम को उनका दौरा किसी कारण निरस्त हो गया. हालांकि अतिक्रमण अभियान चलने के बाद कुछ दिनों के लिए राहगीरों को जाम के झाम से राहत मिल सकेगी.
सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि लोगों की ओर से अतिक्रमण और अवैध कब्जे करने की शिकायत मिल रही थी. इसको लेकर ये अभियान चलाया गया. कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर शटर लगाकर दुकान बना डाली, जोकि जेसीबी से गिरा दी गई. साथ ही दुकानदारों को नोटिस जारी किया जाएगा कि वह दोबारा ऐसा न करें. अगर दुकानदारों ने दोबारा ऐसा किया तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.