बलिया:निराश्रित पशुओं को रखने के लिए यूपी सरकार ने आश्रय स्थल खोलने का फैसला किया था. साथ ही इसके लिए सरकार की तरफ से धन भी आवंटित हुआ था. जिससे असहाय गोवंश भी भूखा न रहें और किसानों की फसल भी बर्बाद न हो. वहीं इस योजना का लाभ कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए अपनाए हुए हैं, जिसका उदाहरण बलिया जनपद के सोहावल गांव में देखने को मिला. यहां भूख और प्यास से गोवंश तड़प रहे हैं. साथ ही गोवंशों के सामने खाने के लिए सूखा भूसा रखा जा रहा है.
जिले के गोवंश आश्रय स्थलों में भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ योजना को भी नजरअंदाज किया गया है, क्योंकि यहां गंदगी का अंबार है. यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यहां गोवंश भूख और प्यास से तड़प कर मर जाते हैं. मरे हुए गोवंश को रात के समय कहीं दूर दफना दिया जाता है. जिससे किसी को कुछ पता न चले. इससे यह साफ जाहिर होता है कि यहां केवल कुछ लोग गोवंश के नाम पर दस्तावेज में अपनी काली कमाई के लिए गौ आश्रय चलाते हैं.