उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: समूह की महिलाओं को मिलेगा रोजगार, मनरेगा के बोर्ड करेंगी तैयार - women will make manrega sign board

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सदर ब्लॉक खंड के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए भी कई फैसले लिए गए.

 सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 2, 2020, 7:05 PM IST

कन्नौज: कोरोना काल में महिलाओं की आमदानी बढ़ाने के लिए मनरेगा के कार्यों वाले साइन बोर्ड समूह की महिलाओं से बनवाए जाएंगे. साथ ही लेमन ग्रास की खेती को बढ़वा देने के लिए मनरेगा के तहत गांवों में खेती करवाई जाएगी. यह जानकारी सदर ब्लॉक खंड के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दी गई. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, श्रमिकों को समय से भुगतान, लेमन गौशाला में कंपोस्ट, नए पंचायत भवन समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

बुधवार को सदर ब्लॉक परिसर के सभागार में बीडीओ धमेंद्र यादव की अध्यक्षता में ब्लॉकों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी बीडीओ राजीव दीक्षित समेत, सेक्रेटरी और रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान मौजूद रहे. प्रभारी बीडीओ ने बताया कि महिलाओं को रोजगार मिले इसके लिए समूह की महिलाओं से मनरेगा के कार्यों वाले साइन बोर्ड बनवाए जाएंगें.

बोर्ड तैयार होने के बाद समूह की महिलाएं ब्लॉक में सौंपेगी, जिसके बाद उनको भुगतान किया जाएगा. बताया गया कि लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के तहत इसकी खेती कराई जाएगी. गौशालाओं में कंपोस्ट भी बनाए जाएंगे. यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास जो पूरे हो चुके हैं 15 सितम्बर तक सत्यापन कर लाभार्थियों को सौंप दिए जाएंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनवाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं बने वहां नए पंचायत भवन बनवाए जाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन शिकायतें, डीएम संदर्भ, सीएम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details