महराजगंज में बैलगाड़ी से पर्चा दाखिल करने पहुंचे पूर्व सैनिक मनोज कुमार राणा - महराजगंज
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण के लिए नामांकन 22 अप्रैल से शुरू हो गया है. महराजगंज में भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार राणा बैलगाड़ी से मंगलवार को नामांकन करने पहुंचे.
महराजगंज
महराजगंज : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए पर्चा दाखिले को लेकर गहमागहमी के बीच प्रत्याशी जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सैनिक मनोज कुमार राणा बैलगाड़ी का सहारा लेकर नामांकन करने पहुंचे.
- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू है.
- नामांकन की अंतिम तारीख 29 अप्रैल निर्धारित की गई है.
- महराजगंज संसदीय सीट पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है, लेकिन इस बार के चुनावी अखाड़े में हर पार्टी अपने-अपने दांव आजमाने को बेताब है.
- महराजगंज के चुनावी अखाड़े में दो ग्लैमर चेहरे भी अपना नसीब आजमा रहीं हैं.
- इन नामों में सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित की गई है.
- वहीं दूसरी ओर मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके अमर मणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) महराजगंज सीट से चुनाव लड़ेंगी.