मेरठ: एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहतर कानून-व्यवस्था की बात कर रहे हैं, वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फलावदा थाना क्षेत्र के चिंदौरी गांव में रविवार शाम एक पिता-पुत्र पर बदमाशों ने हमला कर दिया.
- 47 वर्षीय बिल्लू अपने बेटे के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था.
- मौके पर पहुंचे बदमाशों ने बिल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी.
- मृतक का पुत्र किसी तरीके से अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा.
- पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते यह तय की गई है जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है.