उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ: बेटे के सामने पिता को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - उत्तर प्रदेश समचार

फलावदा थाना क्षेत्र में एक 47 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मेरठ में हत्या

By

Published : Jun 17, 2019, 3:13 PM IST

मेरठ: एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहतर कानून-व्यवस्था की बात कर रहे हैं, वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फलावदा थाना क्षेत्र के चिंदौरी गांव में रविवार शाम एक पिता-पुत्र पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

जानकारी देते अविनाश पांडे, एसपी देहात.
  • 47 वर्षीय बिल्लू अपने बेटे के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था.
  • मौके पर पहुंचे बदमाशों ने बिल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • मृतक का पुत्र किसी तरीके से अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा.
  • पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते यह तय की गई है जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है.

रविवार शाम खेत पर 47 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

अविनाश पांडे, एसपी देहात.

ABOUT THE AUTHOR

...view details