उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊः कुल्हाड़ी से मारकर पूर्व प्रधान की हत्या - mau news

मऊ में हत्या का मामला सामने आया है. यहां पूर्व प्रधान अजय राय को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हत्या

By

Published : Feb 19, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 3:53 PM IST

मऊ : जनपद में हत्या का मामला सामने आया है. यहां कोपागंज थाना क्षेत्र के सारा गांव में पूर्व प्रधान अजय राय को अज्ञात बदमाशों ने उनके ही ट्यूवबेल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

मऊ में पूर्व प्रधान की हत्या.


मामला कोपागंज थाना का है. यहां पूर्व प्रधान अजय राय जब ट्यूवबेल से घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ट्यूवबेल पर जाकर देखा, तो वहां पर उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जिसके बाद तत्काल ही घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.


जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथी हत्यारों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार पिछले 10 वर्ष पूर्व अजय राय ग्राम के प्रधान थे. रोजाना वो खेतों की देखभाल करने के लिए ट्यूवबेल पर जाते थे. उनके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना का कारण पता लगाने में जुट गई है.

Last Updated : Feb 19, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details