उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चुनावी रंजिश को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या - बिजनौर चुनाव

बिजनौर में चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 23, 2021, 8:33 PM IST

बिजनौर: चुनावी रंजिश को लेकर एक शख्स की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:बिजनौर में हाईवे पर दिनदहाड़े हुई दो पक्षों में फायरिंग

लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर चाठ में चुनावी रंजिश को लेकर एक शख्स की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को पहले से ही रंजिश की तहरीर दे रखी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसका खामियाजा पीड़ित पक्ष को भुगतना पड़ा. मृतक मदन पाल के घरवालों ने बताया कि मुकेश, रवि और नीतीश इन लोगों ने घर पर आकर गाली-गलौज की. मृतक द्वारा मना करने पर लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शराबी युवक अपने साथ शव को भी घसीट कर ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर वह वहां से चला गया.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करते हुए गांव के ही एक मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details