बलरामपुर: जिले में व्यक्ति की हत्या के बाद शव को जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
बलरामपुर : नहर के किनारे मिला अधजला शव - बलरामपुर
जिले में ललिया थाना क्षेत्र के गंजड़ी गांव के पास निर्माणाधीन नहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति की हत्या की गई इसके बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य.
जानें पूरा मामला
- ललिया थाना क्षेत्र के गंजड़ी गांव के पास निर्माणाधीन नहर के पास अज्ञात शव मिला है.
- बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति की धारधार हत्यार से हत्या की गई फिर शव को जलाने का प्रयास किया गया.
- स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
- पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- पुलिस को घटना स्थल के पास से शराब की एक बोतल और दो गिलास भी मिले हैं.
- पुलिस ने प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई है कि व्यक्ति के किसी खास जानने वाले ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.