उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी : पत्नी से हुई लड़ाई तो ससुराल वालों ने मारी गोली, मौत - हत्या

पति-पत्नी के झगड़े के बाद ससुराल पक्ष से आए लोगों में से किसी ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.

सीओ डॉ. अनिल कुमार.

By

Published : Apr 10, 2019, 9:38 PM IST

वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी के अमरपुर इलाके में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद मायके पक्ष से आए लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों को तलाश में जुट गई है.

जानकारी देते सीओ डॉ. अनिल कुमार.

बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में काफी दिन से विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पत्नी ने अपने घरवालों को दी. जिसके बाद पत्नी का भाई और तीन अन्य लोग बहन के ससुराल पहुंचे. इसी दौरान मौके पर पहुंचे उन चार लोगों में से किसी ने गोली मारकर पति की हत्या कर दी. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details