उन्नाव: जिले के कांशीराम कालोनी में बंद पड़े एक प्लाट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस की प्राम्भिक जांच में मृतक के गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.
एसपी ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ अहम सुराग एकत्रित किए हैं. एसपी ने तीन टीमों को मामले की जांच में लगाया है और जल्द ही खुलासे की बात कही है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के सामने शहर के मोहल्ला दारोगाबाग निवाई सत्यनारायण के खाली पड़े प्लॉट में सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजे प्लॉट मालिक का नाती प्रज्वल पेड़ों में पानी डालने गया था, जहां करीब 23 वर्षीय युवक का शव देखकर उसके हांथ-पाव फूल गए. सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस व सीओ सिटी यादवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से विजय सैनी निवासी शहर के मोहल्ला कल्याणी के रूप में पहचान हुई. एसपी विक्रान्तवीर, एएसपी धवल जायसवाल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जांच पड़ताल के बीच एसपी ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. करीब तीन घंटे तक टीमें घटनास्थल से कुछ सुराग तलाशने में जुटी रहीं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सदर कोतवाली पुलिस ने प्लाट मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. एसपी विक्रान्तवीर ने बताया कि शहर के कांशीराम कालोनी एरिया में खाली पड़े प्लाट में शव मिला है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. खुलासे में तीन टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.