आगरा :जिले के खंदौली में 25 वर्षीय युवती की दिनदहाड़े शनिवार शाम को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या से गुस्साए परिजनों ने आगरा-हाथरस मार्ग पर जाम लगा दिया. युवती की हत्या का आरोप कस्बे के ही रहने वाले दिलीप नामक युवक पर लगा है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
क्या है पूरा मामला
- कस्बा खंदौली के व्यापारी मोहल्ला में पड़ोसी दिलीप ने 25 वर्षीय रहनुमा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी.
- रहनुमा घर के पास लगे समर से पानी भरने के लिए गई थी. तभी आरोपी दिलीप ने पानी भरने से पहले ही घात लगाकर रहनुमा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और लगातार गले पर प्रहार किए.
- पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक आरोपी और उसके परिवार के सदस्य मौके से भाग निकले थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
- दिनदहाड़े घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस द्वारा बमुश्किल समझाने पर परिजन और ग्रामीण शांत हुए.
परिजनों ने आरोपी के घर में की तोड़फोड़