उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: बीजेपी नेता की संदिग्ध हालात में मौत, आत्महत्या की आशंका - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को आशंका है कि युवक के जहर खाकर आत्महत्या की है.

man dies in lucknow
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

By

Published : Jun 23, 2020, 5:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा स्थित बुद्धेश्वर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई. परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बताया जा रहा है. मृतक सुजीत कुमार शर्मा बीजेपी पश्चिम मंडल बूथ संख्या 30 का अध्यक्ष भी था.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

पारा के तिकुनिया इलाके में रहने वाला सुजीत कुमार शर्मा आलम नगर में काम करता था. वहीं सुजीत बेटी आयुषी, 4 माह के बेटे और पत्नी रिचा शर्मा के साथ रहता था. युवक का आए दिन अपने परिवार से झगड़ा होता था.

सुजीत की मां पार्वती मोहान रोड पर चाय का स्टॉल चलाती है. शाम करीब 4:00 बजे सुजीत अपने दोस्तों के साथ मां की दुकान पर चाय पीने के बाद घर चला गया था. शाम करीब 6:00 बजे अचानक उसे उल्टियां होने लगीं. पति की तबीयत खराब होता देख पत्नी रिचा ने इसकी सूचना ससुराल वालों को दी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सुजीत की शादी 4 वर्ष पहले राजधानी के चौपटिया इलाके में हुई थी. युवक के पिता और बहनों ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details