आगरा:जनपद के बरहन क्षेत्र में खेत में मजदूरी करने गए एक युवक कीसंदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के मजदूर ठेकेदार पर ही हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा काटा और मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- एतमादपुर तहसील के बरहन क्षेत्र के गांव इमिलिया निवासी सौदान सिंह ठेकेदार मंगलवार को फसल काटने के लिए मजदूर लेकर गया था.
- 35 वर्षीय राम खिलाड़ी भी मजदूरी के लिए गए थे.
- शाम को सभी मजदूर वापस आ गए लेकिन राम खिलाड़ी वापस नहीं आया.
- किसी पड़ोसी किसान ने सूचना दी कि राम खिलाड़ी खेत में अचेत अवस्था पड़ा हुआ है.
- सूचना पर पहुंचे ठेकेदार सौदान सिंह राम खिलाड़ी को अचेत अवस्था में घर ले आया.
- आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए उसे एफएस मेडिकल कॉलेज टूंडला लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.