उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: मजदूरी करने गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरहन क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Jul 3, 2019, 3:28 PM IST

आगरा:जनपद के बरहन क्षेत्र में खेत में मजदूरी करने गए एक युवक कीसंदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के मजदूर ठेकेदार पर ही हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा काटा और मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
क्या है पूरा मामला
  • एतमादपुर तहसील के बरहन क्षेत्र के गांव इमिलिया निवासी सौदान सिंह ठेकेदार मंगलवार को फसल काटने के लिए मजदूर लेकर गया था.
  • 35 वर्षीय राम खिलाड़ी भी मजदूरी के लिए गए थे.
  • शाम को सभी मजदूर वापस आ गए लेकिन राम खिलाड़ी वापस नहीं आया.
  • किसी पड़ोसी किसान ने सूचना दी कि राम खिलाड़ी खेत में अचेत अवस्था पड़ा हुआ है.
  • सूचना पर पहुंचे ठेकेदार सौदान सिंह राम खिलाड़ी को अचेत अवस्था में घर ले आया.
  • आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए उसे एफएस मेडिकल कॉलेज टूंडला लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है, वह शक पैदा करती हैं. ठेकेदार सौदान सिंह उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद भी उसे खेत में छोड़कर आ गया था. सौदान सिंह ने ही उसकी हत्या कर लाश गांव के समीप डाल दिया.
- विजय कुमार, मृतक का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details