हाथरस: मुरसान कोतवाली क्षेत्र के टीमरली गांव के निवासी राकेश की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. उसकी पत्नी ममता अपने बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. शुक्रवार रात राकेश के भाई अनिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 35 साल के अनिल का शव घर में ही फंदे पर लटकता मिला.
मृतक अनिल के परिजनों ने लगाए आरोप-
- परिजनों का आरोप है कि राकेश की विधवा पत्नि ने अपनी मां और भाई को बुलाकर अपने देवर अनिल की हत्या की है.
- बताया जाता है कि देवर-भाभी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.