हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन युवक के शव को दफना रहे थे, तभी मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अधजले शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पति की हत्या की गई है.
हाथरस: पुलिस ने चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - hathras latest news
हाथरस जिले में पुलिस ने एक युवक के जलते शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत युवक की पत्नी ने जमीनी विवाद में पति की हत्या की आशंका जताई.
पुलिस ने चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा युवक का शव.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के संगीला गांव का है.
- रविवार सुबह गांव के प्रेम कुमार नाम के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- परिजन प्रेम कुमार के शव को दफना रहे थे, तभी उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक प्रेम कुमार की पत्नी का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते उसके पति की हत्या की गई है.
- प्रेम कुमार की मौत के बाद भी उसके पत्नी को इसकी सूचना नहीं दी गई और शव का अंतिम संस्कार किया जाने लगा.
- मृतक के चार भाई थे. पिता की मृत्यु के बाद भाइयों में जमीन का बंटवारा हो गया था.
- आरोप है कि मृतक के भाई उसके हिस्से की जमीन को हड़पना चाहते थे.