उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

MAN DIED IN ROAD ACCIDENT
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Jun 21, 2020, 5:39 PM IST

मथुरा:जिले के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 88 पर सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बागपत से मऊ जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाका पुलिस मौके पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

दरअसल, बागपत का रहने वाला 28 वर्षीय अंकित मऊ में नौकरी करता था, जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए जा रहा तभी किसी अज्ञात वाहन ने अंकित की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई .

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब अंकित के सामान की पहचान के लिए तलाशी ली तो उसमें शराब की बोतलें भी मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि अंकित शराब के नशे में मोटरसाइकिल चला रहा था. इसी के चलते अंकित की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को ही सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जब शनिवार सुबह आगरा से नोएडा जा रही एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन में टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details