उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: पुलिस चेकिंग के दौरान हुई युवक के मौत, परिजनों ने किया हंगामा - युवक की मौत

थाना कोतवाली देहात में शुक्रवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने मृतक के साथ मारपीट की इससे युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनो ने पोस्टमार्टम को लेकर शनिवार को पीएम हाउस पर हंगामा कर दिया.

युवक के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:56 PM IST

बिजनौर:थाना कोतवाली देहात में शुक्रवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक की मौत का मामला सामने आया था. पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक से मारपीट का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया था. इस मौत के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया था. मृतक के घरवालों ने पोस्टमार्टम को लेकर शनिवार को पीएम हाउस पर हंगामा कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. इसको लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

युवक के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा.

क्या है पूरा मामला
लाल वाला गांव का रहने वाला मृतक बिजेंदर शुक्रवार को बेटे के साथ बाइक से कोतवाली देहात किसी काम से आ रहा था. तभी कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर पुलिस चेकिंग की जा रही थी. इस चेकिंग के दौरान मृतक के पास कोई कागजात न होने पर पुलिस ने मृतक की बाइक को सीज कर दिया. बाइक को सीज करने के बाद मृतक का बेटा घर से बाइक के कागज लेने गया.

मृतक के घरवालों का आरोप है कि जब मृतक का बेटा कागज लेने घर आया था. तब पुलिस वालों ने मृतक के साथ मारपीट की और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में मृतक को मृत घोषित कर दिया गया. इसी को लेकर मृतक के रिश्तेदारों ने मुवाजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने हंगामा कर दिया. बरहाल इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details