जौनपुर: जनपद में शनिवार को तेज हवाओं के साथ आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी खूब चमकी. वहीं अहमदपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवक झुलस गए, जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत भी हो गई.
वहीं गांव का दुर्गा मंदिर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि मंदिर का गुंबद टूटकर गिर गया. आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे हुए 2 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.