उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: बिजली लाइन की चपेट में आने से बग्घी सवार समेत 2 घोड़ों की मौत

बदायूं में बारात से लौट रही बग्घी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे एक युवक और दो घोड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को देने की कोशिश की, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.

बिजली विभाग

By

Published : Mar 5, 2019, 11:50 PM IST

बदायूं: बारातपहुंचाने के बाद वापस लौट रही बग्घी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस हादसे में बग्घी चला रहे चालक और दो घोड़ों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को देने की कोशिश की, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.


मामला बिसौली थाना क्षेत्र के मदन जुड़ी गांव का है. यहां सोमवार रात बारात चढ़ाकर लौट रहे घोड़ा बग्घी चालक नेत्रपाल सहित दो घोड़ों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जब घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग को देनी चाही तो विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों का फोन ही रिसीव नहीं किया. जिसे लेकर मृतक के परिजनों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है.

हाईटेंशन की चपेट में आने से एक युवक की मौत.


वहीं घटना पर मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका भाई पास के ही गांव के बारात में बग्घी लेकर आया था. बारात चढ़ाने के बाद वह वापस जा रहा था. तभी बग्घी 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे बग्गी चालक और घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्होंने मौके पर लेखपाल और कानूनगो को भेज कर जांच करवाई है. जो भी औपचारिकताएं हैं उनको पूरा कर विद्युत विभाग से जो भी देय नियमानुसार होता है, दिलाने की जल्द से जल्द कोशिश की जाएगी. साथ ही मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसी से वसूली करके पैसा पीड़ित परिवार को दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details