मथुराःजिले के कोसीकला थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की.
मथुराः रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव - कोसीकला थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की.
जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना नगर निवासी प्रेमचंद गुरुवार सुबह टहलने के लिए निकला था. काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने प्रेमचंद की तलाश शुरू कर दी. कुछ समय बाद परिजनों को सूचना मिली कि प्रेमचंद का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. परिजन तुरंत घटना स्ठल पर पहुंचे. इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई.
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है कि यह कैसे हुई.