मथुरा: मगोर्रा थाना क्षेत्र के नगला झींगा गांव में एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक मध्यप्रदेश में जीआरपी पुलिस के कांस्टेबल पद पर ट्रेनिंग कर रहा था. जो 2 दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव आया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक युवक 2017 में जीआरपी के कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था. जिसकी मध्यप्रदेश के उमरिया में ट्रेनिंग चल रही थी. मृतक 2 दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव नगला झींगा आया था. जिसने सोमवार को घर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.